लंपी से बचाव को तेज करें टीकाकरण अभियान: ऋतु
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने ली पुशपालन विभाग की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस को रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने पशुपालन विभाग को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि विभाग को इस संबंध में पशुपालकों को भी जागरूक करना चाहिए।
बता दें की लंपी बीमारी ने कोटद्वार एवं भाबर में पैर पसार लिए हैं। 800 से ज्यादा पुशओं में रोग फैल चुका है। पशुपालन विभाग ने पशुओं को चिह्ति कर उपचार शुरू कर दिया है। काश्तकार पशुओं में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी से परेशान हैं। पशुओं को तेज बुखार के साथ ही शरीर पर दाने आ रहे हैं। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूछे जाने पर कोटद्वार के पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. बीएम गुप्ता ने बताया कि कोटद्वार एवं भावर में सबसे ज्यादा पशु इसकी चपेट में हैं। पशुपालन विभाग की टीम युद्धस्तर पर टीकाकरण और उपचार में जुटी है। विभाग द्वारा पशुपालकों से बीमारी के लक्षण पाए जाने पर नजदीकी अस्पताल से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है ताकि यह बीमारी अन्य पशुओं में ना फैले। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों को और अधिक सतर्कता रखने की बात कही साथ ही सभी क्षेत्रों में लंपी वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए भी कहा।