शिक्षा एवं शिक्षक हितों से संबंधित मुद्दों पर हुर्ई गहन चर्चा

Spread the love

नई टिहरी : उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की भिलंगना शाखा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक बीआरसी भिलंगना में ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया। समस्याओं के निदान के लिए कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित किया। निर्णय लिया गया कि जल्द ही कार्यकारिणी का शिष्टमंडल उपशिक्षा अधिकारी से मुलाकात करेगा और समाधान के लिए ठोस पहल करेगा।
बैठक की शुरुआत संगठन के समूह गान हम करें, आफतों से लड़ें से हुई। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बैठक में आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत कर उसकी पुष्टि की गई। साथ ही शिक्षा एवं शिक्षक हितों से संबंधित मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में बीएड टीईटी शिक्षकों का छह माह का सेवारत प्रशिक्षण, पारस्परिक स्थानांतरण की समस्याएं, सेवा पुस्तिकाओं से संबंधित मुद्दे, बाल्य देखभाल अवकाश, चयन और प्रोन्नत वेतनमान, एरियर भुगतान, विद्यालय प्रबंधन समिति के खातों से बैंक द्वारा छात्र प्रोत्साहन धनराशि की कटौती। जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी ने भरोसा दिलाया कि शिक्षकों की जनपद स्तर की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष महावीर धनियाल ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए पूर्व की भांति यह कार्यकाल भी समर्पित रहेगा। बैठक का संचालन मंत्री मेघ सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, कलम सिंह नेगी, उमादत्त नौटियाल, राजेंद्र सिंह पंवार, विनोद श्रीयाल, भगवती प्रसाद लेखवार, सुरजीत सिंह, विनोद उपाध्याय, हिमांशु और गंभीर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *