-चुनाव आयोग का फैसला
नईदिल्ली, बिहार की तरह पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अक्टूबर से शुरू हो सकता है। चुनाव आयोग ने बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ की बैठक में इस प्रक्रिया की तैयारियों पर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने सभी सीईओ से 30 सितंबर से पहले संशोधन से जुड़ी सभी जरूरी कार्यवाही को पूरा करने को कहा है, ताकि इसकी घोषणा की जा सके। बताया जा रहा है कि बिहार के चुनाव समाप्त होने से पहले ही एसआईआर की प्रक्रिया पूरे देश में शुरू हो सकती है। सीईओ के द्वारा प्रगति रिपोर्ट सौंपने के बाद चुनाव आयोग एसआईआर का ऐलान कर देगा। इसमें मतदाता सूची अपडेट किए जाने का काम शुरू होगा।
एसआईआर एक तरह से नई मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया है, जिसमें काफी गहन तरीके से मतदाताओं की जानकारी इक_ा की जाती है। मतदाताओं की जानकारी के आधार पर मतदाता सूची को अपडेट किया जाता है। चुनाव आयोग एसआईआर की प्रक्रिया करता रहता है, लेकिन एसआईआर की प्रक्रिया काफी गहन है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले ये प्रक्रिया हुई है, जिसका काफी विरोध हुआ है। इसके तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम कटे हैं।