अंतर महाविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता शुरू, एमकेपी ने जीता उद्घाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की अंतर महाविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता राठ महाविद्यालय पैठाणी में शुरू हो गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में एमकेपी और डीबीएस कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें एमकेपी कॉलेज की टीम विजेता रही। एमकेपी ने यह मुकाबला 15-2 से जीता।
सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। गोदियाल ने कहा कि युवा खेलों के भीतर छुपी भावना को समझें, जीवन का हर क्षेत्र प्रतिस्पर्धा से भरा होता है। कहा कि अनुभव जीवन की महत्वपूर्ण पूंजी है, इससे सीख लेने की जरूरत है। खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए पैठाणी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र नेगी ने कहा कि स्वास्थ्य आज बड़ी समस्या है। खेलों के जरिए स्वास्थ्य को भी ठीक रखा जा सकता है। प्रतियोगिता का दूसरा मुकबला बिरला कैंपस श्रीनगर और पैठाणी के बीच हुआ। जिसमें बिरला कैंपस की टीम ने मेजबान पैठाणी को 5-2 से हराया। प्रतियोगिता में डीएवी की टीम भी हिस्सा ले रही है। इस मौके पर केंद्रीय विवि के खेल विभाग के सहायक निदेशक डॉ. मोहित सिंह बिष्ट, डॉ. जेपी गुप्ता, वन्दना डोभाल, सुदीप चौहान, डॉ. ज्योति सेंगर, सत्यदेव सिंह रावत, डॉ. लक्ष्मी नौटियाल, डॉ. शिवेंद्र सिंह, खेल सचिव डॉ. मंजीत सिंह भंडारी, उमेश चंद्र बंसल, राम सिंह नेगी, राजकुमार पॉल, डॉ. विनीत पोस्ती, नितेश तोमर, आलोक नेगी आदि भी मौजूद रहे।