इंटर कॉलेज क्वैराली में एनएनएस का 7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन
बागेश्वर। इंटर कॉलेज क्वैराली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया है। क्षेत्रीय विधायक ने समर्पित भाव से समाज एवं राष्ट्रीयता का कार्य करने के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कॉलेज को पांच लैपटॉप देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विधायक चंदन राम दास ने युवाओं से सामाजिक बुराइयों से एकजुटता के साथ लड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर ही सशक्त समाज व राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। यदि परिवार में एक भी व्यक्ति इसकी चपेट में आता है, तो समस्त परिवार प्रभावित होता है। इसी प्रकार बुराइयां भी समाज और राष्ट्र को प्रभावित करती हैं। उन्होंने विद्यालय को पांच लैपटॉप और प्रोजेक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। विद्यालय की सुरक्षा दीवार के लिए जिलाधिकारी से बजट की मांग की गई। संचालन कार्यक्रम अधिकारी गोपाल गिरि गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम में तनुजा ओली, प्रियंका टंगड़यिा, रोहित जोशी, अनूप कुमार आदि शिविर्रािथयों ने अपने विचार रखे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश अंडोला ने विधायक को बागेश्वर में पवित्र सरयू और गोमती नदी के संगम पर कुली बेगार आंदोलन का स्मारक बनाए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा। कहा कि बागेश्वर में ऐतिहासिक महत्व के कुली बेगार आंदोलन में सन 2021 में कुली बेगार प्रथा का शांतिपूर्वक बहिष्कार किया गया था। यह वर्ष कुली बेगार आंदोलन का शताब्दी वर्ष भी है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गोपाल कृष्ण जोशी, शांता तिवारी, मोहन चंद्र जोशी, कमला गोस्वामी, हेमंत कुमार, मनोज कुमार, रेनुका मेहरा, निधि तिवारी, मीनू चौनियाल आदि मौजूद थे।