जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल निदेशालय के सहयोग और जिला क्रीड़ाधिकारी पौड़ी की ओर से राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रही वॉलीबाल प्रतियोगिता इंटर कॉलेज मोटाढांक ने जीती। फाइनल मुकाबले में उसने एमकेवीएन की टीम को हराया। समापन समारोह में कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका विक्रिम सिंह नेगी, सतीश मौर्य, भास्कर नेगी, मंयक रावत, धीरेंद्र कंडारी, विनोद रावत, अनिल नेगी ने निभाई। इस अवसर पर स्टेडियम प्रभारी संदीप कुमार डुकलान, वरिष्ठ सहायक शिवम सिंह रावत, मनोज नेगी, आशीष भट्ट, अमित कुमार, वीरेंद्र प्रसाद और सूरज नेगी आदि मौजूद रहे।