जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के दो छात्र व दो शिक्षकों को गणतंत्र दिवस पर अतिथि बनने का निमंत्रण आया है। अटल इनोवेशन मिशन (नीति आयोग) की ओर से विद्यार्थियों व शिक्षकों को यह निमंत्रण भेजा गया है।
राइंका कोटद्वार के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अटल इनोवेशन मिशन की ओर से विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब के दो नवाचारी छात्र शौर्यवीर (कक्षा नौ) व अंशपाल (कक्षा दस) के साथ ही मार्गदर्शक शिक्षक दीपक नौटियाल व सीतांशु खुगशाल को नई दिल्ली में आयोजित 77वीं गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। बताया कि विद्यालय के दोनों छात्र एवं शिक्षक गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र व प्रधानमंत्री संग्रहालय भ्रमण के अलावा 25 जनवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्ष 2019 में भी विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब के छह छात्रों, वर्ष 2020 में एक छात्र ने अटल इनोवेशन मिशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ‘नेशनल शो केश’ तथा वर्ष 2020 में तीन छात्रों ने ‘बूट कैंप’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है। 16 फरवरी 2018 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भी विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब के शुभम नेगी ने प्रतिभाग किया। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक व राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मनमोहन सिंह चौहान, डा. पदमेश बुडाकोटी, मुकेश रावत, संजय रावत, गजेंद्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह रौतेला, अनूप नेगी, देवेंद्र रावत, जितेंद्र प्रसाद, श्रीश चंद्र तिवारी, सरिता रौतेला, बबीता, आदि ने खुशी जाहिर की है।