पीजी कलेज में हुई जीके की अंतर विभागीय प्रतियोगिता
चम्पावत। पीजी कलेज लोहाघाट में अर्थशास्त्र विभाग ने अंतर विभागीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें महाविद्यालय के 11 विभागों ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य ड संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ड़ अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि विभाग की ओर से पांच सालों से अंतर विभागीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ जोशी और प्रीति, द्वितीय स्थानातिक गहतोड़ी और रजत सामंत, तृतीय स्थान पंकज जोशी और भारती जोशी का रहा। पुरस्कार में विजेताओं को प्रमाण पत्र और नगद धनराशि प्रदान की गई। अमर्त्य सेन रनिंग ट्रफी पर भूगोल विभाग ने कब्जा किया। संचालन शोध छात्र अभिनव गहतोड़ी ने किया। इस मौके पर ड़ातु मित्तल, ड़ लता कैड़ा, ड़ प्रकाश लखेड़ा, ड़ सुमन पांडेय, ड़ सीमा नेगी, ड़ पुष्पा, ड़ चारू गड़कोटी, मीना मेहता, सुधांशु खर्कवाल, राहुल जोशी, स्वप्निल जोशी, मयंक कलखुडिया, मनीष बिष्ट, नवीन राय, सोनल, सुमित आदि रहे।