अंतर विद्यालयी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालयी बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो गई है।
शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला और क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग में आयोजित की जा रही है। अंडर-19 वर्ग का पहला मैच स्कॉलर्स एकेडमी और बलूनी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। दूसरे मैच में नवयुग स्कूल ने डेफोडिल स्कूल को हराया। तीसरे मैच में एमकेवीएन ने आरसीडी स्कूल की टीम को हराया। चौथे मैच में हैप्पी होम स्कूल ने हेरिटेज एकेडमी को हराया। अंडर-14 वर्ग की प्रतियोगिता के पहले मैच में क्रैडल पब्लिक स्कूल ए ने हैरिटेज एकेडमी को हराया। दूसरे मैच में डीएवी ए ने डेफोडिल स्कूल, तीसरे मैच में एमकेवीएन ए ने राइजिंग सन और चौथे मैच में बलूनी पब्लिक स्कूल ने क्रेडल पब्लिक स्कूल को हराया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नितिन भाटिया सहित स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।