अंर्तराज्यीय सीमा की सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय जरूरी: एएसपी मनीषा
पौड़ी और बिजनौर पुलिस ने की बार्डर बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस और सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर पुलिस ने बॉर्डर मीटिंग की। बैठक में सीमावर्ती प्रान्त उत्तर प्रदेश से अपराधों की रोकथाम व आपसी समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी ने सीमा पर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर पौड़ी और बिजनौर पुलिस के आपसी समन्वय बनाने पर जोर दिया। सीमा की सुरक्षा के लिए बेहतर समन्वय जरूरी है।
शुक्रवार को एक होटल में आयोजित बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने, अपराध घटित होने पर आपसी समन्वय बनाये रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्योरा साझा करने, अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर पैनी नजर रखने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और सघन वाहन चेकिंग चलाने, अवैध हथियारों की बरामदगी, चेक पोस्टों से निकलने वाले दुपहिया और चोपहिया वाहन सवारों पर नजर रखने एवं अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही दोनों राज्यों से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों के मध्य सोशल मीडिया के माध्यम से आपसी तालमेल बनाने व सूचनाओं का आदान-प्रदान करने सम्बन्धी महत्वपूर्ण तथ्यो के विषय में विचार-विमर्श किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज कुमार असवाल, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू विजय सिंह, थानाध्यक्ष कालागढ़ उमेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नजीबाबाद राजीव चौधरी, उपनिरीक्षक एलआईयू कोटद्वार संजय कुमार, चौकी प्रभारी जाफराबाद राजीव मलिक आदि मौजूद रहे।