श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी फायरिंग रेंज में शुक्रवार से 21 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय, वाहिनी राइफल/रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी के हाथों होगा। जबकि 16 नवम्बर को पुलिस महानिरीक्षक डा. निलेश आनंद भरणे पुरस्कार वितरण करेंगे। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 13 जिलों की सिविल पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ और आईआरबी सहित 19 टीम प्रतिभाग कर रही हैं। (एजेंसी)