प्रांतीय अधिवेशन में इच्छुक शिक्षकों को प्रतिभाग करने की अनुमति दी जाए
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय शिक्षक संघ टिहरी ने 6 एवं 7 जुलाई को राइंका अल्मोड़ा में होने वाले शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन में प्रतिभाग के लिए डेलिगेट्स को छोड़ अन्य शिक्षकों को अनुमति न दिए जाने पर शिक्षकों ने आक्रोश जताया है। इस संदर्भ में संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट से अधिवेशन में इच्छुक शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए अनुमति दिए जाने की मांग की है।
राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के जनपद अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत एवं जिला मंत्री डा. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 6 वर्षों के बाद होने जा रहा है। लेकिन प्रांतीय अधिवेशन में केवल डेलिगेट्स को अनुमति दी गई है, जो कि न्याय संगत नहीं है। कहा कि उत्तराखंड में शिक्षकों द्वारा लगातार रचनात्मक गतिविधियों, शैक्षिक नवाचार आदि शैक्षिक सुधार कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसे शिक्षक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी के माध्यम से सभी प्रतिभागी शिक्षकों के सम्मुख प्रदान करते हैं। उन्होंने शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन में विद्यालयों के संचालन के साथ-साथ इच्छुक शिक्षकों को भी प्रतिभाग करने का अवसर दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही राशिसं के जिला अध्यक्ष दिलवर सिंह रावत ने ट्रांसफर ऐक्ट के अनुसार अधिकतम शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ देने पर अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने शिक्षकों का कार्यमुक्त होकर कार्यभार ग्रहण करने हेतु 10 जून का समय दिए जाने और स्थानातंरण से वंचित शिक्षकों के प्रत्यावेदन पर विचार किए जाने की मांग भी की है। (एजेंसी)