रूक-रूककर हुई बारिश, किसानों के चेहरे खिले
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में गुरुवार को सुबह से दिन तक रूक रूककर बारिश होती रही। बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। काफी समय से लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। जिले के चोरीखाल में हल्की बर्फबारी हुई। वहीं कई जगह ओले भी पडे़।
गुरूवार सुबह से दिन तक रुक रुककर बारिश होती रही। लंबे समय से बारिश न होने के कारण धरती सूखी हो गई थी। बारिश न होने से खेती-बाड़ी को नुकसान होने के साथ ही नदियों, जलस्रोतों का जलस्तर भी घटता जा रहा था। दूसरी ओर सूखा पड़ने से जंगलों में भी आग लगने की घटनाएं बढ़ रही थी। बारिश होने से अब राहत मिली है। सुबह तक घने बादलों के साथ बारिश होने से दीवा व गुजड़ूगढ़ी की चोटियों पर ऊंचे स्थानों पर बर्फवारी की उम्मीद जगी थी, लेकिन दोपहर बाद बारिश बंद होने से फिलहाल बर्फबारी की संभावना धूमिल हो गई। सहायक कृषि अधिकारी विनोद पटवाल का कहना है कि सूखा पड़ने से रवि की फसल को भारी नुकसान हुआ है। बारिश होने से थोड़ा बहुत सुधार हो सकता है। वहीं, पौड़ी में भी सुबह से ही बारिश होती रही। जिले के चोरीखाल में हल्की बर्फबारी हुई।