इंटर्न डॉक्टरों ने सम्मानित मानदेय न दिए जाने पर जताया विरोध
12 बजे से 2 बजे तक किया धरना प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के इंटर्न एबीबीएस डॉक्टरों ने शासन-प्रशासन की ओर से सम्मानित व समय पर मानदेय न दिए जाने पर विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने 12 बजे से 2 बजे तक धरना प्रदर्शन भी किया।
सोमवार को इंटर्न डॉक्टरों ने मानदेय की मांग को लेकर बेस चिकित्सालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इंटर्न एबीबीएस डॉक्टरों का कहना है कि अंतिम बार मानदेय में बढ़ोत्तरी दस वर्ष पहले 2011 में की गई थी। वर्तमान में राज्य में कार्यरत इंटर्न डाक्टरों को 7500 रूपये मासिक मानदेय मिल रहा है। जो कि पूरे भारत में न्यूनतम है। उन्होंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए इंटर्न डाक्टरों का मानदेय 7500 रूपये से बढ़ाकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डाक्टरों को मिलने वाले मानदेय के समान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो समस्त इंटर्न डाक्टर कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर डॉ. अरुण कुमार, श्रेया डिमरी, डॉ. अनुराग शंकर, डॉ. अभिनव,डॉ. आस्था गुप्ता, डॉ. प्रियांशु थपलियाल, डॉ. ऋचा, डॉ. नमिता आदि मौजूद रहे।