किच्छा में अंतरराष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता शुरू
रुद्रपुर। देवभूमि शतरंज संघ उत्तराखंड की ओर से प्रथम स्व़ धीरज सिंह रघुवंशी स्मृति ओपन फीडे रेटेड छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में दो इंटरनेशनल मास्टर और एक महिला इंटरनेशनल मास्टर समेत विभिन्न प्रदेशों के तीन सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन एक राउंड के मैच खेले गए। सोमवार को डीपीएस स्कूल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने स्व़ धीरज सिंह रघुवंशी को श्रद्घांजलि देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना समेत विभिन्न सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। एफआईडीई सलाहकार मंडल के अध्यक्ष भारत सिंह चौहान ने कहा शतरंज धैर्य, निष्ठा और समर्पण का खेल है। अल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव विपनेश भारद्वाज ने बताया पहली बार उत्तराखंड में अतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिससे उत्तराखंड में खेल का विकास होगा। प्रतियोगिता में दो इंटरनेशनल मास्टर और एक वोमेन इंटरनेशनल मास्टर प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में पहले दिन एक राउंड का खेल हुआ। कहा प्रतियोगिता के फाइनल मैच 27 मई को खेले जाएंगे। यहां अल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, दिल्ली चेस एसोसिएशन के सचिव एके वर्मा, देवभूमि चेस एसोसिएशन उत्तराखंड अध्यक्ष संजय चड्ढा, देव भूमि चेस एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव संजीव चौधरी, देव भूमि चेस एसोसिएशन उत्तराखंड कोषाध्यक्ष ड़ सीमा सिंह, डीपीएस के चेयरमैन सुरजीत सिंह, चीफ अर्बिटर मृत्युंजय सिंह, डीके सिंह आदि रहे।