पिथौरागढ़ में पहली बार अन्तरराष्ट्रीय काव्योत्सव होगा
पिथौरागढ़। सीमांत में पहली बार अन्तरराष्ट्रीय काव्योत्सव का आयोजन होगा। उक्त कार्यक्रम में भारत और नेपाल के कवि हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति की संयोजक रेखा जोशी व अध्यक्ष मंजुला अवस्थी ने बताया कि आगामी 23 व 24 दिसंबर को हीरा देवी भट्ट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में काव्यगोष्ठी का आयोजन होगा। आयोजन का दायित्व पूरी तरह नारीशक्ति ड़ आनंदी जोशी, लक्ष्मी आर्या, आशा सौन, अनीता जोशी अनु को दिया गया है। समिति के मीडिया प्रभारी साहित्यकार व कवि नीरज चंद्र जोशी ने बताया कि इसमें स्थानीय व नेपाली लेखकों, कवियों व साहित्यकारों की पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।साथ ही नेपाली व भारतीय काव्य व साहित्य पर परिचर्चा का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह कार्यक्रम से दोनों देशों के नागरिकों को भारत-नेपाल के साहित्य, रीति रिवाज, परम्परा, बोली, भाषा व संस्ति को समझने का अवसर मिलेगा। समिति के निदेशक ड़ पीतांबर अवस्थी ने अधिक से अधिक लोगों से काव्योत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की है।