श्रीनगर गढ़वाल()। गढ़वाल विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की ओर से हिमालयी क्षेत्र में एरोसोल, वायु गुणवत्ता एवं जलवायु परिवर्तन पर तृतीय बहुविषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार से स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में शुरू होगी। हिमालयी क्षेत्र में एरोसोल, वायु गुणवत्ता, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता से जुड़े बहुआयामी मुद्दों पर वैज्ञानिक विमर्श को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से होने वाली दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश से पहुंचने वाले विषय विशेषज्ञ अपने अनुभव एवं शोध प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण परामर्श समिति एवं संस्थापक एंव यूथ फाउंडेशन उत्तराखंड के संस्थापक कर्नल कोठियाल करेंगे। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. आलोक सागर गौतम ने बताया कि संगोष्ठी में लगभग 20 विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे,जिनमें विज्ञान, जीवन विज्ञान, जलवायु परिवर्तन, औषधीय पौधे, कृषि, पारंपरिक ज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, पर्यावरणीय स्थिरता, और हिमालयी क्षेत्र की समसामयिक चुनौतियों पर गहन विमर्श होगा। प्रत्येक सत्र में विशेषज्ञ अपने शोध और अनुभव प्रस्तुत करेंगे, जिससे शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों को ज्ञान, प्रेरणा और नवीन शोध दृष्टिकोण प्राप्त होंगे। बताया कि संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी केवल एक शैक्षणिक एवं वैज्ञानिक मंच नहीं है, बल्कि यह हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरणीय संरक्षण, समाजिक जागरूकता और सतत विकास के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी साबित होगी। संगोष्ठी के माध्यम से शोधार्थियों, वैज्ञानिकों और समाज के विभिन्न वर्गों को आपसी सहयोग, नवीनतम अनुसंधान और पर्यावरणीय चेतना का अनुभव प्राप्त होगा।