धूमधाम से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 21 जून को महर्षि कण्व योग समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान सदस्यों ने योग को घर-घर पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्णय लिया।
शुक्रवार को तड़ियाल चौक स्थित एक फार्म में बैठक का आयोजन किया गया। सदस्यों ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। मवाकोट व शिब्बूनगर के साथ ही अन्य स्थानों पर योग शिविर होगा। महर्षि कण्व योग समिति के अध्यक्ष नीरज नेगी ने कहा कि 18 जून से नि:शुल्क योग कक्षाओं का संचालन होगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग योगाभ्यास सीखे, इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। बैठक में बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरराज सिंह रावत व गौरेया संरक्षण में जुटे शिक्षक दिनेश कुकरेती ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि आमजन को स्वस्थ शरीर पाने के लिए अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। इस मौके पर योग प्रशिक्षक सोहनलाल भारद्वाज, भूपेंद्र नेगी, रामौतार शर्मा, किरन तिवारी, सुनीता रावत, सुनीता नेगी, कांति बिष्ट, हेमलता सुंडली, रुचि कंडवाल, सरोज गौड़, बीना नेगी, यशोदा रावत, आशा भंडारी, रंजू बलोदी, ललिता आदि मौजूद रहे।