जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : महर्षि कण्व योग समिति की मासिक बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ध्रुवपुर स्थित वैडिंग पॉइंट का चयन किया गया। बैठक में मुख्य योग प्रशिक्षक नीरज नेगी ने बताया कि अंतर्राष्टीय योग दिवस को लेकर समिति के माध्यम से विभिन्न स्थानों में नि:शुल्क योग कक्षाएं संचालित की जा रही है। योग दिवस से पूर्व योग स्थल में सात दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर लगाया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष सोहनलाल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, सरोज गौड़, सुनीता रावत, रुचि कंडवाल, कैप्टेन भूपेंद्र नेगी, देवेंद्र ध्यानी, कांति बिष्ट, प्रेमलता गौड़, यशोदा रावत, हेमलता सुंडली, बीना नेगी, आशा थपलियाल, रंजू बलोदी, सुनीता गुसाईं आदि मौजूद रहे।