जनपद नैनीताल में इंटरनेट एक्सचेंज स्वीत
नैनीताल। राज्य सभा सासंद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के विशेष प्रयासों से जनपद नैनीताल में इंटरनेट एक्सचेंज स्वीत हुआ। बलूनी ने केन्द्रीय आईटी राज्य मंत्री को उत्तराखंड के सभी जिलों में इंटरनेट एक्सचेंज खोलने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सहमति दी थी। जिला प्रशासन की ओर से इस आशय की सूचना जारी की है कि नैनीताल में इंटरनेट एक्सचेंज की स्वीति मिल गई है। बलूनी ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में इण्टरनेट एक्सचेंज खोलने का प्रयास जारी रहेंगे। जिससे पर्वतीय एंव दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी। इससे अनलाईन पढाई, वर्क फ्रम होम से जुडे नौजवानों, विद्यार्थियों व सरकारी, गैर सरकारी विभागों, संस्थानों को अनलाइन कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होने कहा कि इंटरनेट की गुणवत्ता में सुधार होने से कल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों को संभावना बढ़ेगी।