पहाड़ों में बेहतर बनाई जाएगी इंटरनेट सुविधा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट व नेटवर्क की समस्या उठाई थी। जिस पर संचार मंत्री ने कई पहाड़ी इलाकों में बीएएएनएल के 4जी टावर लगाने की अनुमति दी। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।
भाजपा कार्यकर्ता धर्मवीर रावत, संजय पटवाल ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट व नेटवर्क की समस्या से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन पढ़ाई में दिक्कतें होती है। इस समस्या से सांसद तीरथ सिंह रावत को अवगत करवाया गया था। जिस पर सांसद ने संसद में यह मुददा उठाया था। संचार मंत्री ने गढ़वाल के कई पहाड़ी इलाकों में बीएसएनएल की 4जी सेवा संचालन की अनुमति दी है। खुशी जताने वालों में प्रहलाद सिंह रावत, हरीश उनियाल, शैलेंद्र नौटियाल, संगीता रावत, रजनी नेगी, उमेश नेगी, लक्ष्मी नेगी, विनीता नेगी, सुखदेव बडोनी, गिरीश रावत आदि शामिल थे।