सारे अपराधों की जड़ है नशा: जोशी
बागेश्वर। नशे को ना जिंद्गी को हां की थीम पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चला रही मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति अपने अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को खोलिया विवेकानंद इंटर कलेज गरुड़ में पहुंची। जहां मानवाधिकार संरक्षण एवं भ्रष्टाचार निवारण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्कूली छात्र-छात्राओं से युवा संवाद के जरिए नशे से दूर रहने की अपील की।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जोशी ने कहा कि नशा ही सारे अपराधों की जननी है। कहा कि जिस देश का युवा नशे की गिरफ्त में होगा, फिर उस देश के लिए एक समर्थ राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए हम सब को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी ने तथा संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया। यहां विद्यालय की छात्रा नम्रता बिष्ट, अंजली सुनौला, करिश्मा पपोला, भूमिका, अंकिता, छात्र सुमित बड़सीला, दक्ष बड़सीला, तनुष राणा, अनुज कुमार, रक्षित जोशी, मोहित गुणवंत, मनोज कश्यप, समीर सोलंकी ने युवा संवाद में अपनी बात रखी और नशे के विरुद्घ अपनी कविताएं प्रस्तुत की। युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।