नशा मनुष्य के शरीर को खोखला बनाता है : उनियाल
एसजीआरआर कोटद्वार का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार को श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर कोटद्वार सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। इस मौके पर पर्यावरण मित्र श्रीमती मिथिलेश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री गुरू राम राय पैरामेडिकल कॉलेज कोटद्वार के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं सेवियों को नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कहा कि जिस प्रकार दीमक लकड़ी को अंदर से खोखला कर देती है, ठीक उसी प्रकार नशा शरीर को खोखला कर देता है। कहा कि नशा मानव शरीर का सबसे ज्यादा नुकसान करता है। नशे का आदी व्यक्ति कभी उन्नति नहीं कर सकता। उन्होंने स्वयं सेवियों को देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने शिविर के दौरान की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एनएसएस को बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण की कड़ी बताया। कहा कि एक अच्छा समाज तभी बन सकता है जब हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहेगी। इस मौके पर स्वयं सेवी अवनीश पाण्डेय, कृष्ण राणा सहित शिक्षक डीएस नेगी, सतेन्द्र नेगी, सौरभ डंडरियाल आदि मौजूद थे।