कोटद्वार-पौड़ी

जिले में दो स्टेट हाईवे सहित 22 सड़कों पर आवाजाही अवरुद्व 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पौड़ी में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला ही रहा। सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण आम जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। बारिश की वजह से जिले के दो स्टेट हाईवे सहित करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सड़कों पर आवाजाही अवरुद्व रही। सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि ने जेसीबी लगाई है। हालांकि श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार और बुआखाल-रामनगर हाईवे पर यातायात सुचारू रहा।
लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को स्व. जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग और भिक्यासैंण-देघाट-चौखुटिया स्टेट हाईवे सहित पैठाणी-बडेथ, मैठाणाघाट-नौलपुर मुख्य जिला मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध रहे। इन सड़कों के साथ ही पाली-भयासू, सैंज संपर्क मार्ग, कोड़ियाला-व्यासघाट, गैंडखाल-आमसैंण, संैजी-बुरांसी, नादा संपर्क मार्ग, सिलोगी-घनसाली मार्गों सहित कुल 18 ग्रामीण सड़के शुक्रवार को आवाजाही के लिए बंद रही। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए 42 जेसीबी लगाई है। पौड़ी के डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया है कि अवरुद्ध सड़कों को युद्ध स्तर पर खोला जा रहा है। जिले में सड़कों के बंद होने के कारण किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। बंद सड़कों के लिंक मार्गों से आवाजाही हो रही है। जिले में कोई भी हाईवे बंद नहीं है। इन पर यातायात सुचारू है। लोक निर्माण विभाग को बारिश के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!