मॉडलों के माध्यम से दिया वैज्ञानिक सोच का परिचय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज लियाखाल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। मेले में बाल वैज्ञानिकों ने अपने माडलों के माध्यम से वैज्ञानिक सोच प्रदर्शित की।
मेले का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक रावत व प्रंबध संचालक रमेश कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक, सृजनात्मक एवं प्रयोगात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। कहा कि विज्ञान मेले से छात्रों की वैज्ञानिक सोच सामने आती है। मेले में पच्चीस विद्यार्थियों ने चालीस से अधिक मॉडलों का प्रदर्शन किया। अंत में लक्ष्मी शंकर ट्रस्ट के सचिव अजय नौटियाल और तपित एक पहल फाऊंडेशन के संस्थापक संजय गुसाईं ने विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किएइस अवसर पर बी.आर.सी. समन्वयक मनोज रावत, हेमलता रावत, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र रावत, ग्राम प्रधान सिलेत राजपाल रावत, गिरीश ढौंडियाल, संजय गोसाई, अजय नौटियाल और प्रवीण कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
——————-