बदरीनाथ मंदिर परिसर में क्यूआर कोड मामले में जांच शुरु
चमोली। बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर समेत जगह-जगह क्यूआर कोड लगाए जाने के मामले में पूछताछ के लिए चमोली पुलिस की टीम देहरादून रवाना हो गई है। पुलिस टीम की ओर से बीकेटीसी के तत्कालीन अधिकारियों से भी क्यूआर कोड लगाने के मामले में पूछताछ की जाएगी। दोनों धामों में लगे क्यूआर कोड हटा दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार केदारनाथ और बदरीनाथ में डिजिटल दान के लिए वर्ष 2017 से क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं, इस बार सोशल मीडिया पर हो हल्ला होने पर प्रसंग चर्चा में आया। क्यूआर कोड बदरीनाथ में लगाए जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए बीकेटीसी के अधिकारी अनिल ध्यानी ने बदरीनाथ थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की। चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले में पेटीएम और बीकेटीसी के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। यह भी जांच की जाएगी कि ये क्यूआर कोड किस-किस खातों से जुड़े हुए हैं। बीकेटीसी के तत्कालीन अधिकारियों से पूछताछ के लिए पुलिस टीम देहरादून भेज दी गई है।