वित्तीय अनियमितता पर समिति को सौंपी जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितता के आरोप के बाद मुख्यालय स्तर से निलंबित हुए लिपिक की जांच के लिए एडी मुख्यालय ने समिति का गठन करते हुए जांच सौंप दी है। मंडल स्तर पर पहले ही समिति का गठन कर लिया गया था।
अपर निदेशक बेसिक मुख्यालय एसपी खाली ने बताया कि मुख्यालय स्तर से निलंबित हुए लिपिक की जांच को लेकर भी समिति का गठन कर लिया गया है। जांच समिति में पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी सहित वित्त अधिकारी को शामिल किया गया है। जांच समिति को 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देनी होगी। पाबौ के बीईओ की प्रारंभिक जांच के बाद यह कार्रवाई की गई थी। जांच में वित्तीय अनियमितता की प्रथमदृष्टा पृष्टि हुई थी। जिसमें एक लिपिक को एडी बेसिक गढ़वाल मंडल ने तो दूसरे लिपिक पर एडी बेसिक गढ़वाल मंडल ने कार्रवाई की थी। मंडल स्तर पर पहले ही इस मामले में बीईओ पाबौ और सहायक वित्त अधिकारी को जांच सौंपी दी गई थी। अब दूसरे लिपिक को लेकर मुख्यालय स्तर से भी जांच समिति का गठन रिपोर्ट मांगी गई है।