एसडीएम लैंसडौन को सौंपी दुर्घटना की जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने रिखणीखाल तहसील के बसड़ा-अमडण्डा मोटर मार्ग में बीती 6 फरवरी को ग्राम अमडण्डा मल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि जनपद के रिखणीखाल तहसील क्षेत्रान्तर्गत 6 फरवरी 2023 को बसड़ा-अमडण्डा मोटर मार्ग में ग्राम अमडण्डा मल्ला के पास वाहन दुर्घटना होकर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गया था, जिसमें चालक सहित 6 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 2 व्यक्तियों की मृत्यु, 3 व्यक्ति घायल व 01 व्यक्ति को हल्की खरोंचे/चोटें आई हैं। डीएम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिलाधिकारी लैंसडौंन को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने संबंधित जांच अधिकारी को वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच 15 दिवस के अंदर पूर्ण करते हुए जांच आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।