वन दरोगा पर लगे रिश्वत के आरोपों की जांच शुरू
हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज एक वन चौकी पर तैनात वन दरोगा पर लगे आरोपों की जांच वन क्षेत्राधिकारी ने शुरू कर दी है। आरोप है कि वन दरोगा ने लकड़ी कारोबारी से ट्रैक्टर-ट्राली टुड़वाने के बदले में जुर्माने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि वन दरोगा पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जो अडियो वायरल किया जा रहा है, वह 2017 का है। जिसे लेकर जांच की जा रही है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति को भी नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।