पीटीए अध्यक्ष के नाम पर राजनीति का आरोप, होगी जांच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काशीरामपुर निवासी अवनीश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजते हुए कुछ लोगों पर नियमों की अनदेखी कर पीटीए अध्यक्ष बनने का आरोप लगाया है। कहा कि व्यक्तियों ने विद्यालयों को राजनीति का अड्डा बना दिया है। शिकायत पर शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्यां को जांच के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में 19 अक्टूबर को काशीरामपुर निवासी अवनीश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा था। जिसमें उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक दलों से जुड़े व्यक्ति स्कूलों में दशकों से पीटीए अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि, उनकी बच्चें विद्यालय में अध्यनरत नहीं हैं। पद का लाभ उठाकर विद्यालयों में राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिससे शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। यही एक मुख्य कारण भी है कि सरकारी विद्यालयों में परीक्षा परिणाम भी लगातार गिरते जा रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर जांच कर दोबारा चुनाव करवाने के निर्देश दिए हैं।