निवेशकों ने सरकार से उठाई रकम वापस दिलवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने सरकार से उनकी जमा राशि को वापस दिलवाए जाने की मांग की है। कहा कि पूर्व में कई बार मांग उठाने के बाद भी समस्या को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
पीड़ित जमाकर्ता परिवार के प्रदेश संयोजक सुखदेव शास्त्री ने कहा कि सरकार को ठगी पीड़ित नागरिकों के भुगतान की गारंटी देने वाले अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 का अनुपालन सुनिश्चित कराकर उनकी रकम को वापस दिलाना चाहिए। कहा कि केंद्र व राज्यों की ओर से उक्त अधिनियम की अनुपालना हेतु प्रत्येक जिले में सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी, फास्ट ट्रैक कोर्ट, विशेष अभियोजन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पीड़ितों को उनका जमाधन वापस दिलाने हेतु नियुक्त किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कुछ जिलों के अलावा किसी भी राज्य में इसका पालन नहीं किया जा रहा है और न ही ठगी पीड़ितों के भुगतान के दावे स्वीकार किए जा रहे हैं, जो शासनादेशों का उल्लंघन है। कहा कि इस संबध में ठगी पीड़ितों की ओर से मिशन भुगतान भारत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 2 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान नई दिल्ली में सत्याग्रह सम्मेलन के रूप में किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में गजे सिंह रावत, अनामिका रावत, लक्ष्मी बिष्ट, रीना आर्य और कल्पना रावत आदि मौजूद रहे।