दो बसों सहित 32 वाहनों के चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस और परिवहन महकमा इन दिनों वाहनों के चालन को लेकर अभियान चला रहा है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने करीब तीन दर्जन वाहनों के चालन किए। उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सहित दो बसों में टीम को ओवरलोडिंग मिली। जिस पर दोनों बसों का भी चालन किया गया।
कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया शुक्रवार को पौड़ी-बुआखाल मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 32 वाहनों के चालन किए गए। जिसमें दो बसों में क्षमता से अधिक सवारी पाई गई। ओवरलोडिंग में एक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस भी शामिल है। इसमें तीन सवारी क्षमता से अधिक पाई गई। जबकि जीएमओयू की बस में भी 2 सवारी अधिक थी। इसके साथ ही एक चालन ड्राइविंग करते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने पर किया गया। जबकि नो पार्किंग सहित यातायात का उल्लघंन पाए जाने पर भी वाहनों के चालन कर 15 हजार की राशि संयोजन शुल्क वसूला गया। अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा।