आईपीएल 2026 ऑक्शन : आपकी फेवरेट टीम ने किस पर खेला सबसे बड़ा दांव? देखिए सभी 10 टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट

Spread the love

अबु धाबी ,। आईपीएल 2026 के रोमांचक सीजन से पहले 16 दिसंबर को अबु धाबी में सजी खिलाड़ियों की मंडी (मिनी ऑक्शन) में जमकर पैसों की बारिश हुई। इस नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने न केवल विदेशी दिग्गजों पर, बल्कि भारत के युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी दिल खोलकर खजाना लुटाया। नीलामी की सबसे बड़ी सुर्खी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे, जिनके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (्य्यक्र) ने अपनी तिजोरी के दरवाजे पूरी तरह खोल दिए। केकेआर ने ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कीमत पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। इस बोली के साथ ही कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि लीग के इतिहास में ओवरऑल सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
इस मिनी ऑक्शन में कुल 77 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ, जिनमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी का रोमांच सिर्फ बड़े नामों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारों पर भी टीमों ने बड़ा भरोसा जताया। कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी इस नीलामी में लॉटरी लग गई और वे रातों-रात सुर्खियों में आ गए। टीमों ने जिस तरह से रणनीतिक रूप से खिलाड़ियों पर बोलियां लगाईं, उससे साफ है कि आईपीएल 2026 का मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है। ग्रीन की रिकॉर्ड तोड़ कीमत और युवाओं पर लुटाए गए पैसों ने इस नीलामी को यादगार बना दिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कैमरन ग्रीन- 25.2 करोड़ रुपये
मथीशा पथिराना- 18 करोड़
मुस्तफिजुर रहमान- 9.2 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स
कार्तिक शर्मा- 14.2 करोड़
प्रशांत वीर- 14.2 करोड़
राहुल चाहर- 5.2 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद
लियाम लिविंगस्टोन- 13 करोड़
जैक एडवर्ड्स- 3 करोड़
सलील अरोड़ा- 1.5 करोड़
लखनऊ सुपर जॉइंट्स
जोश इंग्लिस- 8.6 करोड़
मुकुल चौधरी- 2.6 करोड़
अक्षत रघुवंशी- 2.2 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स
आकिब नबी डार- 8.4 करोड़
पथुम निसांका- 4 करोड़
राजस्थान रॉयल्स
रवि बिश्नोई- 7.2 करोड़
एडम मिल्ने- 2.4 करोड़
रवि सिंह- 95 लाख
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़
मंगेश यादव- 5.2 करोड़
जैकब डफी- 2 करोड़
गुजरात टाइटंस
जैसन होल्डर- 7 करोड़
टॉम बैंटन- 2 करोड़
अशोक शर्मा- 90 लाख
पंजाब किंग्स
बेन ड्वारशुइस- 4.4 करोड़
कूपर कोनोली- 3 करोड़
मुंबई इंडियंस
क्विंडटन डि कॉक- 1 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *