आईपीएल में सट्टा लगा रहे स्नूकर संचालक समेत तीन गिरफ्तार
अल्मोड़ा। नगर में आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए पुलिस ने स्नूकर स्वामी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, डायरी, 31 हजार की नगदी बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए एक आरोपी में रेडीमेड कारोबारी भी बताया जा रहा है। बीते शनिवार को एसओजी की सूचना पर अल्मोड़ा पुलिस ने मां स्नूकर सेंटर नियाजगंज के बाहर आईपीएल खेल में पैसों की हार जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाने पर अजय पाल पुत्र जिंदर पाल, मोहम्मद सलमान पुत्र शहजाद निवासी मल्ला राजपुरा, ललित रौतेला पुत्र डूंगर सिंह रौतेला निवासी रानीधारा अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। मौके से सट्टे में लगाये गये 31 हजार450 रुपये बरामद किये। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि तीनों के मोबाइल और एक डायरी को कब्जे में लिया गया है। डायरी, मोबाइल तथा इनसे पूछताछ पर नगर के अन्य कई लोगों ने सट्टा लगाए जाने की बात प्रकाश में आई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।