दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने आईपीएस एसबीके सिंह, नियुक्ति पर लगी मुहर

Spread the love

नई दिल्ली,तमाम कयासों के बाद दिल्ली पुलिस को नया आयुक्त मिल गया है. वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. उन्हें 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए मौजूदा पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की जगह यह जिम्मेदारी मिली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाई है.
एसबीके सिंह एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश–गोवा–मिजोरम–उत्तराखंड–दिल्ली) कैडर के हैं और देश के 1988 बैच के सबसे युवा आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं. वर्तमान में वह दिल्ली गृह रक्षक संगठन के महानिदेशक के पद पर तैनात थे और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में इनकी भूमिका सराहनीय रही है. इतना ही नहीं पुलिस महकमे में इनकी छवि एक अनुशासित, दूरदर्शी व प्रशासनिक क्षमता वाले अधिकारी के रूप में है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका कार्यकाल चुनौतीपूर्ण तो होगा, लेकिन प्रशासन को भरोसा है कि उनके अनुभव व नेतृत्व में दिल्ली की कानून व्यवस्था और मजबूत होगी.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने लंबे अनुभव, ईमानदारी व जनता से संवाद के मजबूत रिकॉर्ड को देखते हुए एसबीके सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी है. एसबीके सिंह की सेवा सेवानिवृत्ति की तिथि जनवरी 2026 है. ऐसे में वे कुछ महीनों के लिए दिल्ली पुलिस के इस शीर्ष पद पर सेवाएं देंगे, जब तक स्थायी नियुक्ति पर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता है.
पूर्व कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी अपने कार्यकाल में कई बड़ी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया, जिनमें दिल्ली में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन, संवेदनशील आयोजनों व सुरक्षा स्थितियों का सफल संचालन शामिल है. सेवानिवृत्ति के मौके पर उन्होंने पुलिस बल का आभार जताया. अब सबकी नजरें एसबीके सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस के नए सफर पर टिकी है, जहां पर उम्मीद की जा रही है कि वे सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में नई दिशा देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *