-बोले-अंग्रेज कर सकते हैं भारतीय नहीं…
नईदिल्ली, भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां मैच अब से कुछ ही घंटों बाद लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ एक विवाद जुड़ा था. उनका ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ झगड़ा हुआ था.
दरअसल, मंगलवार को टीम इंडिया ओवल में ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने पहुंची थी. इस दौरान गौतम गंभीर जब पिच का मुआयना करने के लिए पहुंचे तो पिच क्यूरेटर ने मैसेज भेजा की भारतीय दल के लोग पिच से 2.5 मीटर दूर रहें. इस बात का भारतीय कोच और दल के लोगों को बुरा लगा.
इसका साफ मतलब था कि वो भारतीय कोच और खिलाड़ियों को पिच देखने से रोकना चाहते थे. इसके बाद गंभीर उन पर पूरी तरह से बरस पड़े और कहा कि तुम पिच क्यूरेटर हो तुम हमें मत बताओ कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है. इसके बाद ये पूरा विवाद काफी गहरा गया और दोनों की बीच जमकर गर्मागर्मी हुई.
अब इस पूरे विवाद पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, क्या एक अंग्रेज पिच पर जाकर उसे देख सकता है और एक भारतीय नहीं. क्या हम अब भी कोलिनियम युग में जी रहे हैं और फंसे हुए हैं.
इस घटना के बाद जब इंग्लैंड टीम ओवल में अभ्यास के लिए पहुंची तो उनके कोच और खिलाड़ी पिच का मुआयना करते हुए नजर आए. ऐसे में इरफान ने अपने बयान से इंग्लिश बोर्ड पर सवाल उठाए हैं, जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी तंज कसा है.
आज यानी गुरुवार (31 जुलाई) को भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला खेलने वाली हैं. इस मैच में भारत के लिए अर्शदीप सिंह के डेब्यू करने की उम्मीद है. शुभमन गिल भी अर्शदीप के टेस्ट डेब्यू को लेकर बयान दे चुके हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम से ब्रेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन बाहर हो चुके हैं.