ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी से भी हुए बाहर, संजू सैमसन को मौका
नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे किशन को उम्मीद थी कि वे इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी की राह तलाशेंगे लेकिन उनकी किस्मत ने यहां भी साथ नहीं दिया.ईशान किशन को बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी में शामिल किया था. 5 सितंबर को पहला मैच खेला जाना था लेकिन ईशान पहले मैच से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ईशान की बाएं हाथ में चोट लगी है. संभव है वे ओपनिंग मैच के अलावा बाद के मैचों के लिए भी उपलब्ध न हो. उनके विकल्प के रुप में संजू सैमसन के नाम का ऐलान हो सकता है.
भारतीय टीम में वापसी के लिए ईशान किशन अब घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. दिलीप ट्रॉफी से पहले वे बुची बाबू टूर्नामेंट में खेले थे और झारखंड की कप्तानी की थी. ईशान ने इस टूर्नामेंट में शतक जड़़ा था.
ईशान किशन के सितारे 2024 की शुरुआत से ही ठीक नहीं चल रहे हैं. साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने और घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से बीसीसीआई ने ईशान के खिलाफ कार्रवाई की थी और उन्हें टीम से ड्रॉप करने के साथ ही सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था. बोर्ड जहां लगातार युवा खिलाडिय़ों को मौके दे रहा है वहीं ईशान के नाम पर अब विचार भी नहीं किया जा रहा है. ये किशन के लिए खतरनाक है. वे सिर्फ 26 साल के हैं और उनके सामने लंबा करियर है. अगर बीसीसीई यूं ही उनसे खफा रही तो फिर उनका करियर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो जाएगा. इसे समझते हुए किशन ने एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया है ताकि राष्ट्रीय टीम में आ सके.