समुद्र के रास्ते ईरान की गतिविधियों पर नजर रखेगा इजरायल, लाल सागर में तैनात करेगा युद्धपोत
यरूशलेम, एजेंसी। इजराइल ने क्षेत्र में ईरान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लाल सागर में कई युद्धपोत और एक पनडुब्बी तैनात करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी स्पूतनिक ने अल-हदथ प्रसारक के हवाले से सोमवार को दी। इससे पहले रविवार को अल-हदथ प्रसारक ने सुत्रों के हवाले से कहा था कि यमन के विद्रोही अंसार अल्लाह आंदोलन, हूती ने कहा कि वे गाजा पट्टी में एक सप्ताह के संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद इजरायल पर हमला फिर से शुरू करेंगे।
ब्रिटेन के समुद्री व्यापार प्राधिकरण ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में बाब अल-मन्देब जलडमरूमध्य में दो इजरायली जहाजों और ब्रिटेन के स्वामित्व वाले एक व्यापारिक जहाज पर हमला किया। हालांकि, रॉयटर्स ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागरी के हवाले से कहा कि हूती विद्रोहियों द्वारा पहले हमला किए गए दो जहाज इजरायल से संबंधित नहीं थे।
बाद में, अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में तीन वाणिज्यिक जहाजों पर हमला करने के लिए मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग किया। कमांड ने कहा कि अमेरिकी विध्वंसक यूएसएस कार्नी ने हमलावर जहाजों को जवाब दिया और तीन ड्रोन को मार गिराया। साथ ही कहा कि अमेरिका को लगता है कि यह हमला ईरान ने किया था।