लेबनान में इजरायल ने मचाया कहर, एयर स्ट्राइक में 105 की मौत; हिजबुल्लाह का 7वां कमांडर ढेर
बेरूत ,हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान पर इजरायल का कहर थम नहीं रहा है। इजरायल ने लेबनान में भीषण बमबारी की। इसमें 105 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हवाई हमलों में 359 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक 48 मौतें ऐन अल-डेलब और टायर क्षेत्र में हुई हैं। मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों में काना अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा बेका घाटी के बालबेक-हर्मेल में इजरायली हमले में 33 लोगों की जान गई और 97 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने पहली बार लेबनान के कोला क्षेत्र में भीषण बमबारी की। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायली लड़ाकू विमान लगातार पूरे देश में एयर स्ट्राइक करने में जुटे हैं। बेरूत के कोला जिले में फिलिस्तीन मुक्ति मोर्चा के तीन नेता भी हवाई हमले में मारे गए हैं। इसके अलावा इजरायली सेना ने बेका घाटी में हिजबुल्लाह के दर्जनों ठिकानों पर हमला किया। इजरायली सेना ने कहा कि वह हिजबुल्लाह के हथियार डिपो को निशाना बनाना जारी रखेगी। लेबनान की सरकार के मुताबिक इजरायली हवाई हमलों में अब तक 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने एक हफ्ते के भीतर हिजबुल्लाह के सातवें कमांडर को ढेर कर दिया है। इस कमांडर का नाम नबील कौक था। नबील हिजबुल्लाह की केंद्रीय परिषद का उप प्रमुख था।