इस वर्ष नहीं लगेगा सातूं-आठूं पर्व का मेला
पिथौरागढ। राईआगर के भंडारीगांव स्थित सैग मंदिर में 25 अगस्त को लगने वाला सातूं-आठूं पर्व का मेला इस वर्ष नहीं लगेगा। कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मेले का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। रविवार को बेरीनाग के भंडारीगांव स्थित सैग मंदिर के पुजारी रमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 25 अगस्त को लगने वाला मेला स्थगित कर दिया गया है। कहा कि पिछले वर्ष भंडारीगांव, चौड़मन्या, राईआगर, दौला, नानीसीकला, त्रिपुरादेवी, भट्टीगांव, सुकल्याड़ी आदि क्षेत्रों से लोग मेले में पहुंचते थे। लेकिन इस वर्ष कोरोना को देखते हुए मेले का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया गया है। हालांकि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के सात पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने लोगों से घर पर रहकर सातूं-आठूं त्योहार मनाने की अपील की है।