नई टिहरी)। उप तहसील पावकी देवी के न्याय पंचायत बुगाला और जौनपुर ब्लॉक के द्वारगढ़ में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर का आयोजन किया गया। बुगाला शिविर में दोगी पट्टी के गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा न होने आपदा से क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़क मार्गो की मरम्मत न होने का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा। बुगाला में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा प्रत्येक पात्र लाभार्थी को उसका अधिकार, हक सरल और सुविधाजनक रूप में प्राप्त करना है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा जन- जन के द्वार तक पहुंचकर सभी प्रकार के प्रमाणपत्र, ई–केवाईसी, कृषि उपकरण, खाद, बीज प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। डीएम नितिका खंडेलवाल ने बताया कि केवाईसी, पेंशन, बीमा योजनाओं सहित सभी प्रकार के प्रमाणपत्र शिविर में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सरदार सिंह पुंडीर ने दोगी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति में सुधार करने, पावकी देवी राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर स्तर पर गणित विषय का पद सृजित करने, क्षेत्र की एक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की गई। शिवपुरी के प्रधान प्रभु लाल बिजल्वाण ने शिवपुरी पेयजल लाइन के लिए अधिगृहित भूमि से पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई।
गंगल्सी की प्रधान सुशीला देवी ने सेरा गाड नामे तोक में लो बोल्टेज का समाधान करने और झूलते बिजली के तारों को चाक-चौंबंद करने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा, डीएफओ नरेंद्रनगर दिगांथ नायक, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम आदि मौजूद रहे। द्वारगढ में एसडीएम अंकित राज की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिविर में दर्ज शिकायतों का निराकरण करने को कहा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत, तहसीलदार भूपेंद्र राणा, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, एडीओ पंचायत हरीश प्रसाद नौटियाल आदि मौजूद रहे।