बैठक में उठाया वन्य जीवों का मुद्दा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लाक की क्षेत्र पंचायत की बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान वन्य जीवों की समस्या को जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से उठाया। कहा कि समस्या के निराकरण के लिए विभाग को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख रणवीर सजवाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में जैहरी से शशि बिष्ट ने जयहरीखाल क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्या के मुद्दे को उठाया। कहा कि सड़क किनारे लगे कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। उन्होंने हैंडपंपों को तत्काल ठीक कर फिल्टर लगाने की मांग की। चुंडई के विक्रांत कुमार ने जलेथा गांव में महीनों से बनी पेयजल किल्लत, सिसल्डी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधूरा कार्य, चुंडई-कंदोली पेयजल योजना के चौक होने और डेरियाखाल में भैरवगड़ी योजना से जल आपूर्ति ठप होने की बात कही। ग्राम प्रधान कविता रावत ने सुकोली तल्ली में पेयजल आपूर्ति न होने और नई योजना की मांग रखी। ज्येष्ठ उप प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने बिल्टिया में नई पेयजल योजना की आवश्यकता बताई। मनोज कुमार ने सुरईखेत में और शांति गुसाई ने ढकसुण में पेयजल किल्लत की बात कही। विपिन गौड़ ने कहा कि सारी गांव के 12 परिवारों को भैरवगढ़ी योजना से पानी नहीं मिल पा रहा है। लोक निर्माण विभाग की चर्चा के दौरान विपिन गौड़ ने सारी गांव को सुंदरियाल गांव से जोड़ने के लिए मोटर मार्ग की मांग की। विक्रांत कुमार ने भुवाली कुंझोली मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने डेरियाखाल से रिखणीखाल तक मोटर मार्ग किनारे नाली निर्माण की बात रखी। विनय कुमार ने बताया कि जयहरी परिंदा मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जयहरी, परिंदा व जयहरी लिंगवाना-होली मोटर मार्ग के लिए मुआवजा भुगतान की मांग रखी। वन विभाग की चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में गुलदार व भालू के आतंक की बात कही। कहा कि वन्यजीव गौशालाओं के अंदर और बाहर कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुके हैं। लेकिन, विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। विक्रांत कुमार ने वन विभाग से सवाल किया कि झाड़ी कटान को लेकर कोई प्रावधान है या नहीं। यदि है तो उसे स्पष्ट किया जाए। विद्युत विभाग की चर्चा में विपिन गौड़ व प्रगति रावत ने बिजली लाइनों के पास पेड़ों की लापिंग करने की मांग की। स्वास्थ्य विभाग की चर्चा में शशि बिष्ट ने जयहरीखाल स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ द्वारा महिलाओं को डराने व धमकाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। बैठक में खंड विकास अधिकारी रवि सैनी व एडीओ पंचायत अनूप भंडारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *