रुद्रपुर। खंड विकास कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीसी बैठक में बिजली, पानी, राशन, बाल विकास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवासीय योजना से जुड़ी जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल की अध्यक्षता में बैठक में गांव नकहा के प्रधान ने ग्राम पंचायतों में बिजली के पोलों पर झूलते तारों समस्या को उठाया। साथ ही, उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए सड़कों कारण आमजनों को आने-जाने में हो रही समस्या रखीं। सुरेंद्रनगर की प्रधान सुमन हालदार ने कहा कि 2011 की जनगणना के आधार पर खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड जारी किए गए हैं। जबकि 2011 से अब तक करीब 35 फ़ीसदी आबादी बढ़ गई है। कई पात्र परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। कहा कि बाल विकास परियोजना के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को पक्का भवन देने की बात कही गई थी। लेकिन इस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बीडीसी सदस्यों ने निराश्रित पशुओं द्वारा काश्तकारों की फसलों को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा भी उठाया। बीडीओ ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के निर्देश पर नहीं पहुंचने वाले विभागों के अधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा। यहां ज्येष्ठ उप प्रमुख मीना रानी सरकार, बीडीसी दीपिका मालाकार, कौशल्या गोलदार, पूजा देवी, जिला पंचायत सदस्य सूरज नारायण, ग्राम प्रधान रेशम सिंह, मिथलेश देवी, वितिका, संजीता राय, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार डोभाल, सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी महेश कुमार, बीडीओ सीआर आर्य, एडीओ (पंचायत) केसी बहुगुणा मौजूद रहे।