स्थायी राजधानी को लेकर आन्दोलन को उग्र किया जाएगा
चमोली। राजधानी संघर्ष समिति व उत्तराखंड क्रांतिदल का गैरसैंण को जिला व स्थायी राजधानी घोषित किए जाने की मांग को लेकर दो दिवसीय उपवास सोमवार को दूसरे दिन जारी रहा। नगर के रामलीला मैदान में उक्रांद युवा नेता उमेश खंडूड़ी ने कहा राज्य गठन के दो दशक बाद भी प्रदेश की राजधानी घोषित नही किया जाना सूबे की जनता के साथ धोखा ही नही राजनैतिक विफलता है और बारी-बारी सत्ता पर काबिज नेताओं ने जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। राजधानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष संघर्ष समिति अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा एक गरीब प्रदेश में दो या तीन राजधानी बनाए जाने की बात करना सियासी दलों के नेताओं का दिमागी दिवालियापान है और स्थायी राजधानी को लेकर आन्दोलन को उग्र किया जाएगा। इसकी रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। बाद में आंदोलनकारियों ने तहसील पहुंच नायब तहसीलदार गैरसैंण राकेश पल्लव के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर यूकेडी ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत शाह, अंकित खंडूड़ी, विनोद नेगी, आकाश पुजारी, अनिल नेगी, नंदन सिंह, राम प्रसाद, सुरेन्द्र रावत, केएल शाह आदि मौजूद थे।