अपुणी सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना हम सबके लिये सम्मान की बात: सीएम धामी
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आई़टी़डी़ए़) को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार प्रदान किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निदेशक आई़टी़डी़ए़ एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अपुणी सरकार ई-पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना हम सबके लिये सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार राज्य में ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में की जा रही पहल को और गति प्रदान करने में भी सहायक होगा।
ज्ञातव्य है कि इंदौर में आयोजित 26वीं ई-गवर्नेंस कन्फ्रेंस में राज्य की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आई़टी़डी़ए़) द्वारा विकसित अपुणी सरकार पोर्टल को नेशनल ई-गवर्नेंस अवार्ड 2023 में रजत पदक प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत एक ट्रफी एवं 5लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया है। आई़टी़डी़ए़क की निदेशक नितिका खंडेलवाल, अपर निदेशक गिरीश गुणवंत, संयुक्त निदेशक राम उनियाल तथा प्रोजेक्ट मैनेजर सावन कपूर द्वारा उक्त पुरस्कार केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह के कर कमलों से 25 अगस्त, 2023 को इंदौर मध्य प्रदेश में प्राप्त किया गया।