जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में साठ के दशक में बिछाई गई सीवर लाइन आमजन के लिए मुसीबत बन रही है। हालत यह है कि आए दिन सीवर लाइन चोक होने से सड़क पर गंदगी जाम हो रही है। सबसे अधिक परेशानी स्टेशन रोड पर बनी हुई है। दुर्गंध के कारण व्यापारियों का प्रतिष्ठानों में बैठना भी मुश्किल हो जाता है।
साठ के दशक में जब शहर में सीवर लाइन बिछी तो उस समय शहर की आबादी मात्र पांच से सात हजार थी। लेकिन, वर्तमान में जनसंख्या बढ़कर लाखों में पहुंच गई है। जनसंख्या में तो विस्तार हुआ। लेकिन, सीवर लाइन साठ के दशक की ही चल रही है। ऐसे में शहर में प्रतिदिन सीवर लाइन चोक होने की समस्या बनी रहती है। स्टेशन रोड में आए दिन सीवर लाइन चोक होने की समस्या बनी रहती है। सीवर लाइन चोक होने से गंदगी सड़क पर बहने लगी। ऐसे में स्टेशन रोड से आवागमन करने वालों को परेशानियों को सामना करना पड़ा। दुर्गंध के कारण राहगीर नाक पर रुमाल लगाकर आवागमन कर रहे थे। वाहनों के टायर से छींटे राहगीरों के ऊपर गिर रहे थे। स्टेशन रोड व्यापारियों का भी अपने प्रतिष्ठानों में बैठना मुश्किल हो गया था। मजबूरी में कई व्यापारियों को दोपहर बाद अपने प्रतिष्ठान बंद करने पड़े। स्थानीय निवासी सौरभ सिंह, मयंक ने बताया कि समस्या से कई बार नगर निगम व जल संस्थान को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन, आज तक सीवर लाइन चोक से समस्या से निजात दिलवाने के लिए गंभीरता नहीं दिखाई गई।