एनएच के अधूरे कामों से बढ़ी मुश्किल
रुद्रप्रयाग। चारधाम परियोजना में एनएच श्रीनगर द्वारा नगर मुख्यालय आधा अधूरा काम करने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते लम्बे समय से एसबीआई के निचली तरफ न तो नाली बनाई गई और न ही पुश्ता निर्माण किया गया जिससे यहां हाईवे पर दुर्घटना की संभावना बनी है। वहीं दूसरी ओर हाईवे पर बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में समा रहा है। नगर में ऑलवेदर के चलते सड़क चौड़ीकरण का काम काफी वक्त गुजरने के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। हालांकि एनएच के अधिकारियों का कहना है कि लोगों द्वारा समय पर जगह खाली न करने और अन्य कई तकनीकी कारणों से काम नहीं हो सका है किंतु अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच की कार्यदायी संस्था द्वारा काम तो तेजी से पूरा करने के बजाय लेट लतीफी की जा रही है। कई जगहों पर अभी तक हाईवे के एक छोर पर काम पूरा नहीं हो पाया है जबकि कई जगहों पर नालियां टूटने लगी है। पुश्ते बरसात की भेंट चढ़ रहे हैं। जहां कटिंग आधे में छोड़ी गई है, वहां लोगों के घर और दुकानों में पानी समा रहा है। स्थानीय निवासी प्रदीप चौधरी, बीएस राणा, मनमोहन शुक्ला, शिशुपाल सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी आदि ने कहा कि एनएच द्वारा जनता को सुविधा के बजाय परेशानी में डाला गया है। कई समय से एसबीआई के आसपास आधा अधूरा काम छोड़ा गया है। यहां सड़क किनारे दो पहिया वाहन तक खड़े नहीं हो पा रहे हैं। वहीं बेलनी पुल के पास तून गदेरे में के पानी की निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं है जिससे कभी भी लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन एवं एनएच के अफसरों से शीघ्र आधे अधूरे काम को पूरा करने और तून गदेरे के पानी के ट्रीटमेंट के लिए सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।