नकलविहीन परीक्षा कराना सबकी जिम्मेदारीरू मर्तोलिया
रुद्रपुर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने 11 जून को आयोग की लिखित परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराना सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में आयोग अध्यक्ष एवं रिटायर्ड आईपीएस अफसर मर्तोलिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा से दो दिन पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों की गहनता से चेकिंग करें। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था हो। परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक की व्यवस्था के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। जिसका जो दायित्व है, वह उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी परीक्षा के लिए नामित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परीक्षा तिथि से पूर्व अपने स्तर पर बैठक कर सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त कर लें। बैठक में डीएम युगल किशोर पंत, एसएसपी ड़मंजूनाथ टीसी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट आदि मौजूद रहे।