आपदा से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दमकल विभाग की ओर से ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल गाड़ीघाट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान डेमों के माध्यम से आग पर काबू पाने के गुर भी सिखाए गए।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने विद्यार्थियों को डेमो के माध्यम से आप पर काबू पाने के तरीके बताए। कहा कि कुछ महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी होने के बाद हम आसानी से आग पर काबू पा सकते हैं। कार्यशाला में विद्यार्थियों को अग्निशमन उपकरणों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अग्निशमन उपकरणों की बेहतर जानकारी होनी आवश्यक है। इससे हम आपातकाल स्थिति में इनका प्रयोग कर बड़े नुकसान को रोक सकते हैं। कहा कि आपदाओं को लेकर समाज में जागरूकता फैले इसके लिए हमें जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।