आपदाओं से बचाव के लिए ग्रामीणों का जागरूक होना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आगामी वर्षा काल को देखते हुए एसडीआरएफ ने आमजन को भी आपदाओं के प्रति जागरूक करना शुरू कर दिया है। सोमवार को धुमाकोट में क्षेत्र की महिलाओं, ग्राम प्रहरियों सहित अन्य ग्रामीणों को आपदा से बचाव की जानकारी दी गई। कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है।
सोमवार को धुमाकोट थाने में कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसडीआरएफ ने ग्रामीणों को आपदा बचाव से संबंधित उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि कहीं भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत एसडीआरएफ या अपने नजदीकी थाने में दें। कार्यशाला में घायलों को खाई से बाहर निकालने व भूकंप से बचाव की भी जानकारी दी गई। कहा कि आपदाओं से बचाव के लिए आमजन का जागरूक होना अति आवश्यक है। कार्यशाला में जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की गई।